गुरुवार, 8 मार्च 2012

मध्य प्रदेश में भी माफिया सक्रिय

वैसे तो शिवराज सरकार जनता की भलाई के काम कर रही है पर अब लगरह है की सत्ता का नशा इन पर भी चढ़ने लगा है मुरैना कांड यही दर्शा रहा है शिवराज द्वारा किये गए प्रयासों को एक धक्का लगा है क्योकी पिछले सालो में प्रदेश सरकार ने सड़क और बिजली व्यवस्था के लिए काफी प्रयास किये थे और उसमे कुछ प्रतिशत सुधार भी हुआ है २०१३ में पुनः चुनाव आने वाले है और शिवराज को एक एक कदम फूँक कर रखना होगा वर्ना उत्तर प्रदेश के जैसे हालत हो जायेंगे जनता की आदत हो गयी असलीयत वोह किसी को नहीं बताती और अपना गुस्सा वोट के माध्यम से उतरती है।

बुधवार, 7 मार्च 2012

काफी लम्बे समय के बाद आज लिख रहा हु |

दोस्तों नमस्कार, आप सोच रहे होंगे काफी समय के बाद आज कैसे छाती कुटा में लिख रहा हु शब्दों को जैसे जंग लग गया था और विचारो के बीच बांध बंध गया था पर हाथ कुलबुला रहे थे की कुछ तो विचारो को पंख लगने दिए जाय और अभी लिखना शुरू कर रहा हु
दोस्तों इन डेढ़ वर्षो में जीवन के काफी उतार चढाव देख लिए और ऊपर वाले से बड़ी मिन्नत कर जिन्दगी को वापस ले कर आया हु आगे में मेरी पारिस्थिटी को बयां करूँगा पर आपका होसला चाहिए की में आगे लिख सकू
धन्यवाद्

रविवार, 9 मई 2010

kismat hai kya

किस्मत भी काम करती है नीचे विडियो को देख कर तो यही कहा जा सकता है

रविवार, 21 मार्च 2010

त्रुटी के लिए क्षमा

अंग्रेजो ने एक शब्द तो निकला है की सॉरी परन्तु हिंदुस्तान में तो सॉरी शब्द तो आदत में आ चूका है और क्षमा तो मांगना हमने सीखा ही नहीं आखिर क्यों हम अपना स्वाभिमान को पकड़ कर रखते है क्यों हम क्षमा को अपने jeevan के साथ जोड़ लेते है जेसे मेरा इन्टरनेट जब जब भी मैंने कुछ लिखा और पोस्ट करने गया और इन्टरनेट एर्रोर आजाती है मैंने कई बार शिकायत की पर कंपनी वाले आकर कुछ करते थोडा चलता और फिर वोही समस्या कई मुद्दे मेरे इस इन्टरनेट में दफ़न हो गए बहुत मुस्किल से कुछ लिखने का प्रयास कर रहा हु इन्टरनेट देव से प्राथना कर रहा हु की कृपा कर मेरे साथ रहे
में क्षमा प्रार्थी हु की में काफी दिनों बाद ब्लॉग पर आया हु पर क्या करे काफी चुनोतिया है जीवन में
ओउम इन्तेर्नेतय नमः ॐ कोम्पुतेरय नमः ॐ ब्लोगे नमः ॐ पाठक वर्गे नमः om blog commentaya namah om googlay namah
shayad mere mantra se kuch farak pade
jay googleshwar om jai googleshwar
aapki kripa gajab hai aap pahunche ghar ghar "Om jai googleshwar...."
jo bhi chahe wo mil jaaye, wo image ya video ho chahe
jo na chahe woh bhi milta, time paas pura karta jaye
aaap ho internet yami aapki he sabpar nazar "om jai googleshwar...."
kaun kaha hai kaun kahatha aap sab kuch search karo
jayada kuch jaanana hai to credit card kharch karo
paisa bank se jaaye aur nikale paise ka dar "Om Jai googleshwar....."
google ki mahima aprampar jo Dhoop me kaam aata
igoogle ki mahima bhi aparampar jo group me kaam aata
sab ke saath rahe sab ki le khabar "om Jai googleshwar........."

बुधवार, 13 मई 2009

में तेयार नही हु

I am not ready for any development. I am not ready to change my self. I am not ready for positive attitude. I am not ready for leave bad habits. I am not ready to stop complen. I am not ready to help others. I am not ready to see any one progress. I am not ready to early to bed. I am not ready to early to rise. I am not ready to learn any thing. I am not ready to do extra efforts. I am not ready to be happy.
BUT I am ready to say "हाय भगवन ये मेरे साथ क्यों किया ?"

गुरुवार, 7 मई 2009

में इनका बेटा हु

हे माँ तुझे याद कर आज आँखों से आंसू आ रहे है
हे माँ किस गुनाह की सजा है जो मुझे मिल रही है
में समझता हु की दुरी तुझे भी सता रही होगी
जो दर्द मुझे हो रहा है तुझे भी बता रही होगी
मैंने देखा है तुझे मेरे लिए रोते हुए जब में बीमार हुआ
मैंने जाना है तुझे दुआ मांगते हुए जब में लाचार हुआ
चल तो सकता नही था तुने ही गोद में उठा कर रखा
पेरों की ताकत के लिए मालिश कर मुझे खड़ा कर देखा
था में शरीर से कमजोर तो अपने शरीर से लगा कर रखा
न बोल पाता तो दिल की बात तुने ही तो सुनी थी
तोतली आवाज शायद पहली बार तेरे कान में दी थी
हाथ पकड़ कर तुने ही अ आ लिखना बताया
स्कूल जाने से डरता था ये डर तुने ही हटाया
हाथ जोड़ कर टीचर कहा था मत कुछ कहना ये कमजोर है
ये भी कहा था की दीखता आम है पर ये कुछ और है
कदम कदम पर तुने मुझे थमने की कोशिश की है
मौत के मुह से वापिस लाने वाली भी तू ही है
हे जीवन दायीनी तुझे कोटि कोटि प्रणाम
में समझता हु की तेरी दुरी शरीर से है दिल से नही
चाहे दुनिया की मजबुरिया हमें दूर रखे पर दिल तो दुनिया से अलग है
जब भी मेरा वक्त आएगा माँ में तुझे मिल जाऊंगा
तब बतलाऊंगा की माँ तेरे बिना में कितना अधुरा था
तेरे आर्शीवाद से में कुछ बन जाऊँगा तब में दुनिया को ये बतलाऊंगा की
कोई जब कहेगा की ये उनकी माँ है तब में कहूँगा की में इनका बेटा हु

शनिवार, 18 अप्रैल 2009

me कहा hu

एक मुलाकात हो गयी फ़रिश्ते से अचानक जब me leta था aankhe band किए हुए अपने अतीत me चला गया चलता गया चलता गया ३० वर्ष २५ वर्ष २० वर्ष १५ वर्ष ५ वर्ष ० वर्ष का हुआ और ekdam चला गया ma के गर्भ me और piche मेरे agaman के purv विचार विमर्श चल रहा था उस फ़रिश्ते और मेरे बीच की duniya me जाना है परन्तु शायद me mana कर रहा था नही muze नही जाना है pahle भी me ja कर आया hu और ऊपर से duniya देख रहा hu कुछ भी नही है सिर्फ़ swarth ही swarth नजर आता है to फ़रिश्ते ने कहा नही अब to भारत aazad हो चुका है भारत badal चुका है अब भारत का dusra रूप होगा suchna takneek की क्रांति aachuki होगी पैसा ही पैसा होगा सब trupt hoge सभी aazadi से jiyenge जब insan की jarurate पुरी होने lagegi to कहे का lafda हो सकता है जब तुम pahle इस dunia me गए थे tab की बात और थी अब to और होगी jao हमने tumhara जन्म sthan समय सब कुछ तय कर दिया है केवल तुम्हारी han की देर है ऐसा ही कुछ फ़रिश्ते ने कहा और फिर एक बार मैंने bharosa करना उचित samza परन्तु कुछ डर to मन me था to meine फ़रिश्ते से कहा चलो आपकी बात मान लेते है पर जो तुम कह रहे हो किस विश्वास से tab उसने अपना leptop खोला power point को on किया और presentation देना चालू कर दिया सभी से dur केवल me अकेला और vo presentation इतना decorative था की meine turant हा कर दी की चलो पिछले janma के दुःख भी भूल जायेंगे

मेरा padarpan हुआ इस duniya me आया ma के garbha me darta sahmta पर खुशी खुशी , कुछ दिन बीते दिन bitate गए ahsas to होने लगा की भाई कही न कही gadbad है कुछ देख to नही सकते थे सिर्फ़ mahsus कर सकते थे इस duniya को vahi swarth की bate vohi jhagde अपने apno me ऐसा कुछ mahsus हो रहा था हमने भी sampark किया फ़रिश्ते से की भाई tumhara प्रोजेक्ट देख कर to आने की सोच रहा hu पर कुछ gadbad लग रही है उसने कहा fikra न करो यह सब tumhara vaham है kher अब आने का सोच ही लिया है to चलो इसी uah poh me कब no mah बीत गए पता न चला

निरंतर ...........................................