गुरुवार, 8 मार्च 2012
मध्य प्रदेश में भी माफिया सक्रिय
वैसे तो शिवराज सरकार जनता की भलाई के काम कर रही है पर अब लगरह है की सत्ता का नशा इन पर भी चढ़ने लगा है मुरैना कांड यही दर्शा रहा है शिवराज द्वारा किये गए प्रयासों को एक धक्का लगा है क्योकी पिछले सालो में प्रदेश सरकार ने सड़क और बिजली व्यवस्था के लिए काफी प्रयास किये थे और उसमे कुछ प्रतिशत सुधार भी हुआ है २०१३ में पुनः चुनाव आने वाले है और शिवराज को एक एक कदम फूँक कर रखना होगा वर्ना उत्तर प्रदेश के जैसे हालत हो जायेंगे जनता की आदत हो गयी असलीयत वोह किसी को नहीं बताती और अपना गुस्सा वोट के माध्यम से उतरती है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें