जब जिंदगी को देखा था बहुत आसन नोर्मल सरल दादाजी दादीजी को जो भी चीज मांगते तुंरत हाजिर हो जाती थी लगता था की बड़े होने के बाद मजे हो जायेंगे jindagi aasaan हो जायेगी जैसे जैसे वक्ता निकलता गया सफर और भी मुश्किल होता गया नही था आसान सफर जिन्दगी का कुल मिला कर सिर्फ़ और सिर्फ़ कॉम्पिटिशन होड़ नजाने क्या क्या इसकी साडी मेरी साडी से सफ़ेद केसे ? संतुष्टि तो बिल्कुल ही खत्म हो गयी है जीवन की दोड़ में हम भागते जा रहे है पर कोई मंजिल निर्धारित नही होती है हम अपना परिवार स्वास्थ सबकुछ भूलते जा रहे है जिनसे हम प्यार करते है जिनके लिए हम दोड़ते है उन्ही से दूर हो रहे है चाहे वो हमारा परिवार हो या हमारी सेहत बिल्कुल भी नही सोचते सिर्फ़ और सिर्फ़ चूहा दोड़ है ये में इसे लिख रहा hu और जब आप इसे पढ़ रहे होंगे तो सोचेंगे की ये सुब फालतू की बातें है में कोई साहित्यकार नही हु न ही मेरे पास शब्दों का भंडार है जो बात है उसे सीधे सरल शब्दों में कहने की कोशिश कर रहा हु शायद आपको लगे पर मेरे कहने का तात्पर्य समज़ ले तो आप भी सोचने के लिए मजबूर हो जायेंगे सोचे की १०० प्रतिशत मात्र ५ मिनिट के लिए सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने लिए कब समय निकला था ? मात्र १० मिनिट के लिए अपने परिवार के लिए कब सोचा था वोह भी १०० प्रतिशत जब दिमाग में कोई उधेड़बुन नही चल रही हो
कुल मिलकर ये जिन्दगी बहुत ही कठिन निरंतर जा रही है पल पल हमें जीना है तो हर वक्त को एन्जॉय करना होगा
nirantar ........
kya yar sahi hai
जवाब देंहटाएंहिन्दी चिट्ठाजगत में आपका हार्दिक स्वागत है. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाऐं.
जवाब देंहटाएंएक निवेदन: कृप्या वर्ड वेरीफिकेशन हटा लें तो टिप्पणी देने में सहूलियत होगी.
बिल्कुल सही हैं आप. स्वागत.
जवाब देंहटाएंSwagat.
जवाब देंहटाएंसच ही कहा संजय जी, जिन्दगी बहुत ही कठिन होती जा रही है।
जवाब देंहटाएं100 प्रतिशत किसी भी एक विषय के बारे में कब सोचा था याद ही नहीं।
हिंदी लिखाड़ियों की दुनिया में आपका स्वागत। खूब लिखे। बढि़यां लिखे। हजारों शुभकामनांए।
जवाब देंहटाएंAPAKA BLOG JAGAT ME SWAGAT HAI.KRIPAYA NIYAMIT LIKHATE RAHE.
जवाब देंहटाएंअच्छी पोस्ट है।बधाई
जवाब देंहटाएंसुन्दर अभिव्यक्ति बधाई स्वागत
जवाब देंहटाएंश्यामसखा ‘श्याम’
मेरे चिठ्ठे पर आयें http://gazal k bahane.blogspot.com
सुन्दर अभिव्यक्ति बधाई स्वागत
जवाब देंहटाएंश्यामसखा ‘श्याम’
मेरे चिठ्ठे पर आयें http://gazal k bahane.blogspot.com
हिन्दी ब्लॉग्ज़ की दुनिया में स्वागत और हार्दिक शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्लाग जगत में स्वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
जवाब देंहटाएंzindagi hasane gaane ke liye hai.. narayan narayan
जवाब देंहटाएं