बुधवार, 28 जनवरी 2009
सफलता की क्या परिभाषा है|
हर व्यक्ति सफलता चाहता है परन्तु सफलता है क्या सफलता की हर व्यक्ति परिभाषा अलग अलग देता है कोई कहता है पैसा कोई कहता है ऐशोआराम कोई कहता है शान्ति तो कोई कहता है नाम परन्तु मेरा मानना है की सफलता की कोई विशिस्थ परिभाषा नही होती है हर समय परिभाषा बदल जाती है क्या इस जीवन में कोई सफल है हर व्यक्ति कही न कही रुका हुआ सोचता है की काश मेरे पास ये होता काश मेरे पास वो होता सफलता का कोई पैमाना नही होता है और न ही कोई मापदंड अधिकतर लोग तो येही कहते है की जब जो हो जाए वो सही परन्तु मेरा मानना है की बिना लक्ष्य के कोई भी काम करना सफलता नही है वो तो ऊपर वाले ने आपको गिफ्ट दे दी है बहुत वृहद विषय है पर vistrut charcha की jay तो कुछ बात होगी muze आपके विचारो की जरुरत है ताकि हम आगे चल सके
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें